नई दिल्ली, जुलाई 27 -- किआ (Kia) की नई क्लैविस ईवी (Clavis EV) सिर्फ एक इलेक्ट्रिक MPV नहीं है, बल्कि इसमें ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे पेट्रोल और डीजल मॉडल से बिल्कुल अलग और ज्यादा एडवांस बनाते हैं। अगर आप क्लैविस ईवी (Kia Clavis EV) लेने का सोच रहे हैं, तो जान लीजिए वो 5 खासियतें, जो सिर्फ EV वर्जन में ही मिलती हैं और ICE (Internal Combustion Engine) वर्जन में नहीं मिलती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने एक झटके में इन 6 कारों को कर दिया सस्ता, Rs.2 लाख तक मिल रहा फायदा1. पैडल शिफ्टर्स से ब्रेकिंग कंट्रोल किआ क्लैविस ईवी (Kia Clavis EV) में जो पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं, उनका काम गियर बदलना नहीं, बल्कि रेजेनरेटिव ब्रेकिंग कंट्रोल करना है। आप खुद तय कर सकते हैं कि जब एक्सेलेरेटर छोड़ें, तो कार कितनी ते...