नई दिल्ली, फरवरी 3 -- लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 18 दिन के भीतर दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 5 फरवरी को दिवंगत पूर्व मंत्री जगलाल चौधरी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राहुल के इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसत हुए कहा कि राहुल गांधी पहले अपने पूर्वजों की गलतियों का पश्चाताप कर गंगा में स्नान करें। सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पहले राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि उनके परदादा पंडित नेहरू ने आरक्षण का विरोध क्यों किया था। उनकी दादी इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन की फाइल को रोका और उनके पिता राजीव गांधी ने मंडल कमीशन का विरोध किया था। राहुल गांधी को इसका पश्चाताप कर गंगा में स्नान करना चाहिए। यह भी पढ़ें- बिहार ...