नई दिल्ली, मई 5 -- आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी। ऐसा विस्फोटक खिलाड़ी जिसके लिए लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 27 करोड़ की बोली लगाई। टीम इंडिया का ये बेशकीमती खिलाड़ी आईपीएल में संघर्ष कर रहा। एलएसजी के कैप्टन ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 ऐसा चैप्टर साबित हो रहा है जिसे वह शायद ही कभी याद करना चाहेंगे। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पंत को सलाह दी है कि वह अपने पुराने फुटेज देखें और अपने आदर्श महेंद्र सिंह धोनी से बात करें।आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत सुपर फ्लॉप 26 साल के ऋषभ पंत 2016 से ही आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन इस सीजन में वह सुपर फ्लॉप रहे हैं। पिछले साल लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने सऊदी अरब के जेद्दा में हुई महा नीलामी में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2025 में पंत ने अब तक 11 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए है...