नई दिल्ली, जुलाई 30 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता ऐसे व्यक्ति जो किसी कारण से अपने पुराने आयकर रिटर्न में आय व संपत्ति का पूरा ब्यौरा देना भूल किए है। उस सभी लोगों को आयकर विभाग ने अपना आयकर रिटर्न अपडेट करने का अवसर दिया है। आकलन वर्ष 2012-22 और 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न को अपडेट करा सकते हैं। बुधवार को आयकर विभाग ने इन दोनों वर्षों के लिए अपडेट रिटर्न का लिंक अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। विभाग की तरफ से रिटर्न अपडेट करने के लिए आईटीआर-1 और आईटीआर-2 का फॉर्म उपलब्ध कराया है। इसके अतिरिक्त आयकर विभाग ने आईटीआर- 3 फॉर्म भी बुधवार से ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...