नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक मनाया जा रहा है। अपने व्यक्तित्व से छाप छोड़ने वाले एक्टर को देशभर के कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी। उनके साथ काम करने वाले एक्टर इस मुश्किल वक्त में परिवार के साथ खड़े रहे। फिल्म शोले में वीरू के साथ जय की जोड़ी बनाने वाले अमिताभ बच्चन निधन से पहले एक्टर के घर उनका हाल-चाल लेने पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के दौरान भी अमिताभ बेटे अभिषेक के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी। अब एक्टर ने अपने वीरू को खोने के बाद एक पोस्ट ब्लॉग शेयर किया है। उन्होंने अपने वीरू को याद किया है।अमिताभ ने अपने वीरू को किया याद अमिताभ ने धर्मेंद्र के निधन पर एक ब्लॉग शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, "एक और वीर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया, अपनी जगह से चला गया, अपने पीछे एक ऐसी ख़ामोशी छोड़ गया, ...