नई दिल्ली, अगस्त 5 -- इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत ने 6 रन से जीतकर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली। यह टेस्ट इतिहास में भारत की सबसे कम अंतर से जीत है। इस जीत के नायक रहे मोहम्मद सिराज। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए। मैच के बाद सिराज ने बताया कि कैसे उन्होंने खुद को प्रेरित करने के लिए सुबह-सुबह गूगल से एक वॉलपेपर डाउनलोड किया जिस पर बिलीव लिखा था और रोनाल्डो की तस्वीर लगी थी। साथ में उन्होंने ये भी बताया कि कैसे लॉर्ड्स टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने उन्हें पिता को याद करके जीत के लिए सब कुछ झोंकने के लिए प्रेरित किया था। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज ने बताया, 'मैं सुबह उठा और अपने फोन में गूगल चेक किया और 'बिलीव' इमोजी वॉलपेपर निकाला और खुद से कहा कि मैं देश के लिए यह करूं...