बोकारो, जनवरी 28 -- कथारा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस के दिन इंटक के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा अनावरण भव्य आयोजन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि आरसीएमयू के केंद्रीय अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल व झारखंड युवा आयोग के कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से अपने पिता सह मजदूर मसीहा राजेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा का विधिवत पूजा अर्चना के साथ अनावरण किया। विधायक की धर्मपत्नी सह धनबाद लोकसभा से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी रही अनुपमा सिंह भी मौजूद थी। आरसीएमयू सहित विभिन्न श्रमिक संगठनों के नेता, समाजसेवी, जेबीसीसीआई सदस्य सहित अन्य गणमान्यों ने राजेंद्र बाबू की जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि राजेंद्र बाबू राष्ट्रीय स्तर के नेता थे।नेतृत्व व संचा...