जमशेदपुर, फरवरी 26 -- जमशेदपुर । झारखंड विभिन्न संसाधनों से परिपूर्ण है बावजूद इसके जिस गति से विकास करना चाहिए नहीं कर पा रहा है। इसके लिए झारखंड सरकार खुद जिम्मेदार है। जबकि वह अपनी विफलता पर केंद्र को दोषी ठहरती है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी में जमशेदपुर में संवाददाता सम्मेलन में कहीं। वह जमशेदपुर में बजट पर चर्चा के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में पहुंचे थे।रूडी ने कहा कि जमशेदपुर में हवाई अड्डा की जरूरत है और यहां हवाई अड्डा होना भी चाहिए मुझे भी इस संबंध में यहां के लोगों द्वारा कहा गया है। इसके लिए जो हम कर सकते हैं वह करेंगे लेकिन जमीन देना झारखंड सरकार को है। इसके लिए वह कितना आगे आता है उस पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस बार दिए गए बजट में झारखंड को भी काफी लाभ मिल रहा है और सर...