नई दिल्ली, जून 24 -- हरियाणा में मगन उर्फ अजय नाम के एक युवक ने आत्महत्या कर ली। खौफनाक कदम उठाने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने पत्नी पर बेवफाई के आरोप लगाए हैं। साथ ही मगन का कहना था कि पत्नी और उसका प्रेमी उसपर पिता की हत्या करने का दबाव बना रहे थे, ताकि जमीन बेची जा सके। फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है। खबर है कि आत्महत्या से पहले मगन को उसकी पत्नी ने एक अश्लील वीडियो भेजा था। घटना हरियाणा के डोभ गांव की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मगन के परिवार का कहना है कि पत्नी दिव्या ने उसके एक वीडियो भेजा था, जिसके बाद वह कापी परेशान था। इससे आघात होकर मगन ने बीते सप्ताह फांसी लगा ली। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला और युवक कमरे में बैठे हुए हैं। इस दौरान युवक वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है और महिला अश्लील डांस कर रही है।मरने से प...