नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- डिजिटल दुनिया में स्कैम कॉल्स और फ्रॉड के तरीके हर दिन बदल रहे हैं। ऐसे माहौल में Truecaller ने एक नया कदम उठाया है जो परिवार की सुरक्षा को एक साझा जिम्मेदारी बनाने की कोशिश करता है। कंपनी ने अपने ऐप में एक नया फीचर शामिल किया है, जिसे एक फैमिली सेफ्टी हब की तरह डिजाइन किया गया है- जहां परिवार के लोग मिलकर एक-दूसरे को स्कैम कॉल्स से बचा सकें। नए फीचर का मकसद यह है कि परिवार का हर सदस्य दूसरे की सुरक्षा में सहायक बने। इस हब में पांच लोग तक जोड़े जा सकते हैं, जहां एक फैमिली लीडर पूरे सिस्टम को मैनेज करता है, जैसे कॉल ब्लॉकिंग सेटिंग्स, ब्लैकलिस्ट अपडेट और अनवांटेड कॉल्स के लिए हैंडलिंग रूल्स। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। यह भी पढ़ें- केवल Rs.12,890 में HP का टच-स्क्रीन वाला लैपटॉप, Flipkart सेल की ट्र...