पीलीभीत, नवम्बर 26 -- बीसलपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भारत के सर्वांगीण विकास के लिए महिलाओं का सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मीना कुमारी प्रधानाचार्या एसकेजेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज व अर्चना चौहान प्रधानाचार्या ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इस कार्यक्रम में महिला शक्ति के सात गुणों पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता अर्चना चौहान ने बताया कि हमारी शिक्षा तभी सार्थक है जब हम अपने परिवार को संस्कार युक्त वातावरण दे सकें। मीना कुमारी ने नारी के गुणों पर चर्चा करते हुए भारत की महान नारियों के प्रसंग सुनाए। कार्यक्रम की अध्यक्षा सोनल गोयल ने बच्चों में पर्यावरण और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम जगाने की बात कही। अंत में सभी ने राष्ट्र को समृद्ध बनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन...