देवघर, दिसम्बर 15 -- देवघर,प्रतिनिधि। रविवार को अंबेडकर पुस्तकालय देवघर में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा सीजीएल परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बेहतर और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ संविधान की किताब देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि मीठे फल भी उन्हीं पेड़ों पर लगते हैं, जो आंधी, तुफान, बारिश और कड़ी धूप में भी झुक कर खड़े होते हैं। आकाश की ओर देखते हुए और तन के खड़े पेड़, तो हल्की से वायु के झोके से भी टूट जाते हैं। मनुष्य भी कुछ इसी प्रवृत्ति का प्राणी है, जिसने जीवन के विषम परिस्थितियों को हंसकर झेल लिया, सफलता उसी के पैरों में आ गिरती है, अन्यथा परिस्थिति अस्वीकार करने और उससे घबरा कर हौसला त्याग देने वाले लोग अक्सर टूट जाया करते हैं। अपने हौसलों को ...