नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- टीम इंडिया के स्टार बैटर केएल राहुल ने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी से उसी की शिकायत की थी। उनसे कहा था कि जाकर अपने पति को बता देना कि वह बहुत बदतमीज है। ये किस्सा खुद केएल राहुल ने हाल ही में साझा किया है। केएल राहुल ने बताया है कि वह केविन पीटरसन के यहां डिनर पर गए थे और वहां उन्होंने उनकी पत्नी जेसिका पीटरसन से कहा था कि उनके पति उजड्ड हैं। मेरे प्रति बदतमीज हैं। भारतीय स्टार ने ये बातें हंसी-मजाक में कही थी।दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं दोनों केएल राहुल और केविन पीटरसन दोनों ही इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे। राहुल जहां लखनऊ सुपर जॉइंट्स छोड़कर दिल्ली के साथ जुड़े थे, वहीं पीटरसन टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं। दोनों की पर्सनल केमिस्ट्री शानदार है। दोनों अपनी चुटीली टिप्पणियों और एक दू...