हरिद्वार, नवम्बर 26 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलन के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट की अंतिम यात्रा में बुधवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही लोगों की भीड़ घर के बाहर जुटनी शुरू हो गई थी। अपने प्रिय नेता की अंतिम झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। अंतिम यात्रा करीब तीन घंटे तक चली और तरुण हिमालय से निकलकर चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़, ऋषिकुल, देवपुरा, अपर रोड और भीमगोड़ा होते हुए खड़खड़ी श्मशान घाट पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...