पाकुड़, जुलाई 16 -- हिरणपुर। एसं देवपुर निवासी रामचंद्र साहा भगवान की सेवा में रम गए हैं। देवपुर मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर के संचालन व देखरेख की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर है। इसी कड़ी में उन्होंने अब एक नई जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है। बजरंगबली मंदिर के ठीक सामने सड़क के उस पार श्रीराम भगवान का बड़ा सा मंदिर बनवा रहे हैं। अपने देखरेख में न केवल बजरंगबली मंदिर बनवाई बल्कि अब उसके ठीक सामने राम मंदिर का निर्माण भी अपने व अन्य लोगों के सहयोग से करवा रहे हैं। ये मंदिर निर्माणाधीन है। रामचंद्र साहा की कहानी थोड़ी दिलचस्प है। एक समय यहां के लोग इन्हें चंचल स्वभाव के रूप में जानते थे। लेकिन मंदिर के कार्यों में लगने के बाद अब लोग इन्हें इनके समर्पण व त्याग के लिए जानने लगे हैं। रामचंद्र साहा ने बताया कि वर्ष 1975 में अमड़ापाड़ा के तिलयपाड़ा पहा...