संवाददाता, नवम्बर 1 -- यूपी के महराजगंज में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने एक महिला का नहाते समय वीडियो बना लिया। उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला को इसकी जानकारी हुई और जब उन्होंने इसे देखा तो दंग रह गईं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की। मामले में धारा 67, 351(3), 77 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव में जो भी इस घटना के बारे में सुन रहा है वो हैरान और परेशान हो जा रहा है। लोगों का कहना है कि छोटी सी उम्र में किए जा रहे ऐसे अपराध समाज के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। घटना, महराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव की है। महिला ने नाबालिग लड़के पर उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने नाबालिग पर मारने-पीटने का...