गाजियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। इस वारदात को अंजाम देने वाला बच्ची के पिता का दोस्त बताया जा रहा है। घटना के वक्त छात्रा घर में अकेली थी। कैब ड्राइवर पिता घर लौटा तो बेटी डरी-सहमी थी। उसने आरोपी की करतूत बताई तो पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। थानाक्षेत्र की कॉलोनी में किराए के फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि वह कैब चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनकी 14 साल की बेटी नौवीं कक्षा की छात्रा है। कैब ड्राइवर के मुताबिक वह तीन अक्टूबर की दोपहर करीब दो बजे कैब चलाने चले गए। शाम करीब सात बजे वह घर लौटे तो बेटी बुरी तरह डरी-सहमी हुई थी। उन्होंने बेटी से डरने की वजह पूछी तो...