नई दिल्ली, मई 21 -- आजकल सोशल मीडिया केवल टाइम-पास और अपनों से जुड़ने का तरीका नहीं है, बल्कि कमाई का जरिया भी बनता जा रहा है। खासतौर पर Instagram अब अपने चुनिंदा यूजर्स और क्रिएटर्स को रेफरल प्रोग्राम के जरिए पैसे कमाने का मौका दे रहा है। पैरेंट कंपनी मेटा ने बताया है कि क्रिएटर्स के पास नए रेफरल प्रोग्राम के जरिए 20 हजार डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 16 लाख रुपये) तक कमाने का मौका है। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।क्या है Instagram रेफरल प्रोग्राम? Instagram का रेफरल प्रोग्राम एक प्रमोशनल स्कीम है और चुनिंदा देशों में कुछ क्रिएटर्स को इसका फायदा दिया जा रहा है। इसके साथ अगर क्रिएटर किसी नए यूजर को Instagram पर लाते हैं या किसी सर्विस या प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तो उन्हें फायदा मिलेगा। किसी यूजर की ओर से लिए गए ऐक्शन (जैसे-...