चंडीगढ़, दिसम्बर 18 -- पंजाब में रविवार को हुए जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पष्ट बढ़त हासिल की, लेकिन यह जीत पूरी तरह उत्सवपूर्ण नहीं रही। पार्टी के कई दिग्गज नेता अपने-अपने गांवों में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने में नाकाम रहे, जिससे AAP की जीत को 'कड़वी-मीठी' बताया जा रहा है। 22 जिला परिषदों के 347 क्षेत्रों और 153 पंचायत समितियों के 2,838 क्षेत्रों के सदस्यों के चुनाव के लिए 14 दिसंबर को मतदान हुआ था।दिग्गज नेताओं के गांवों में AAP को झटका जिन प्रमुख AAP नेताओं के गांवों में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा, उनमें शामिल हैं-विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां (संधवां गांव)कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुदियान (खुदियान)सांसद राज कुमार चब्बेवाल (मांझी गांव)सांसद गुरमीत सिं...