सिद्धार्थ, दिसम्बर 14 -- बढ़नी ,हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने दायित्वों और जिम्मेदारियों का सही तरीके और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। ये बातें गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बढ़नी में शनिवार को आयोजित शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के मंडलीय सम्मेलन व सम्मान समारोह में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली ने कहीं। शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते हैं। बेवजह उनके कार्य में किसी बाहरी को दखलदांजी नहीं करनी चाहिए। अधिकारियों को भी कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समस्याएं जायज हैं और मैं समस्याओं का समर्थन करता हूं। आप संघर्ष करेंगे तो आपके साथ लोग खड़े होंगे और आपके संघर्ष में पहला कदम मेरा होगा। उन्होंने कहा कि यह द...