नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे रहे हैं जिनकी शक्ल और अंदाज किसी बड़े सुपरस्टार से मिलते-जुलते हैं। इन्हीं में से एक नाम है किशोर भानुशाली का, जिन्हें लोग जूनियर देवानंद के नाम से पहचानते हैं। बचपन में स्कूल के दोस्तों ने पहली बार उन्हें देव साहब जैसा बताया और इसके बाद से ही उनके दिल में आइडल से मिलने और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का सपना बस गया।दिल में मिला मौका हालांकि फिल्मों में जगह बनाना उनके लिए आसान नहीं था। लंबे संघर्ष और कई रिजेक्शन झेलने के बाद उन्हें पहली बार मौका मिला आमिर खान और माधुरी दीक्षित स्टारर 1990 में आई फिल्म दिल में। दिल के सेट पर किशोर भानुशाली को एक्स्ट्रा के तौर पर बुलाया गया था। पार्टी सीन की शूटिंग चल रही थी और उन्हें लगा कि डांस न आने के कारण शायद काम नहीं मिलेगा। तभी एक दोस्त ने उन्हें ...