गिरडीह, अक्टूबर 19 -- बगोदर, प्रतिनिधि। अपने टैलेंट का विदेश में डंका बजानेवाले बेटे के पिता को बगोदर में सम्मानित किया गया। कांग्रेस नेता राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में बगोदर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें बगोदर के मुंडरो निवासी ललन सिंह को सम्मानित किया गया और बेटा की कामयाबी पर उन्हें बधाई दी गई। दरअसल, ललन सिंह का बेटा रोनित कुमार सिंह ने अपने टैलेंट का डंका लंदन में बजाया है। यूसीएलए कॉलेज में लंदन में उनका चयन हुआ है। रोनित का वर्ल्ड में 9 वां स्थान मिला है। सम्मान समारोह में उपस्थित भाकपा माले नेता परमेश्वर महतो ने कहा कि रोनित का टैलेंट का लंदन में डंका बजने से बगोदर गौरवान्वित है। उन्होंने न सिर्फ अपने परिजनों का बल्कि देश का नाम रोशन किया है। कांग्रेस नेता राजकिशोर सिंह ने कहा कि मुंडरो जैसे गांव के बेटा का लंदन स्...