गाजीपुर, फरवरी 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेलो भारत के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण शनिवार को जिला पंचायत सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद मिश्रा और एबीवीपी नगर अध्यक्ष डॉ. आनंद सिंह, आरएसएस जिला संचालक जयप्रकाश, बृजनंदन राय, कार्यक्रम अध्यक्ष कामदेश्वर सिंह ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह में दौड़, रस्सा कस्सी, लंबी कूद, बैडमिंटन, भाला फेंक, गोला फेक,चक्का फेक आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद मिश्रा ने कहा की आज युवाओं को अपने जीवन में विवेकानंद के विचारों का अ...