चंदौली, दिसम्बर 3 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर चहनियां ब्लाक मुख्यालय प्रांगण में बुधवार को दिव्यांगजन शारीरिक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और खंड विकास अधिकारी राजेश नायक और विशिष्ट अतिथि एडीओ पंचायत अधिकारी राजेश सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश नायक ने कहा कि आज भारत में दिव्यांगजन अपने अपने जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, रोजगार, समाजिक, खेल, संगीत, कला और अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी क्षमता और प्रतिभा का पहचान मिल रही है। वे अपने अनुभवों और ज्ञान का उपयोग कर समाज को बेहतर बनाने मदद...