सिमडेगा, जून 7 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। आरसी चर्च गांगुटोली में दृढ़ीकरण संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता के रूप में बिशप बिंसेंट बरवा उपस्थित थे। उनका सहयोग फादर फ्रांसिस ज़ेवियर सुरीन, फादर अजीत सोरेंग ने किया। मौके पर कुल 206 बच्चों ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया। संस्थार लेने वाले बच्चों में 76 बालक और 130 बालिकाएं शामिल थीं। सभी बच्चों ने दृढ़ीकरण संस्कार प्राप्त कर अपने जीवन को प्रभु ईसा मसीह को समर्पित किया। बिशप ने अपने प्रवचन में कहा कि दृढ़ीकरण केवल एक संस्कार नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक परिवर्तन की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि "आज से सभी बच्चे प्रभु ईसा मसीह के विशेष अनुयायी बन गए हैं। दृढ़ीकरण के द्वारा बच्चों को आत्मा की शक्ति मिली है। अब इनका दायित्व है कि प्रभु के बताए मार्ग पर चलें और अपने जीवन को अच्छ...