नई दिल्ली, मार्च 16 -- जब घर में एक बच्चे का जन्म होता है तो पूरे परिवार में खुशी की लहर चलने लगती है। हर कोई बच्चे के आने की खुशी में तरह-तरह की तैयारियां करने लगते हैं। वहीं हर कोई बच्चे के लिए नाम खोजने लगते हैं। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए सबसे प्‍यारा-यूनीक नाम खोज रहे हैं तो आप फूलों से जुड़े नाम बच्चों को दे सकते हैं। यहां हम आपको बेबी बॉय और गर्ल के लिए कुछ ऐसे नाम बता रहे हैं जिनका मतलब फूलों पर आधारित है। आइए, एक नजर डालते हैं फूल मीनिंग वाले इस बेबी नेम लिस्ट पर-लड़कियों के लिए फूल मीनिंग वाले नेम अपराजिता- एक फूल अतासी- एक नीला फूल अतिका- फूल अयाना- सुंदर फूल अजालिया- फूल बैजंती- एक फूल का नाम बकुला- चौकस ईशाल- जन्नत का फूल फजलूना- रेगिस्तान में एक फूल फूलवती- फूल की तरह नाजुक गणिका- चमेली का फूल गुल- गुलाब गुलनाज- फूल की तरह ...