नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है, वह खुद उसमें गिरता है; दिल्ली के तेजाबकांड की पूरी कहानी पढ़ने के बाद आपको इन दो मशहूर कवाहतों की याद आएगी। जिस अकील खान ने दूसरों को फंसाने के लिए तेजाब की साजिश रची थी थी, उसमें खौलकर उसके सारे पुराने पाप सामने आ गए हैं। अकील जिन लोगों को बेटी पर तेजाब हमले के लिए फंसाना चाहता था, असल में वह उनका ही गुनहगार निकला। एक महिला से चार साल तक फैक्ट्री में रेप करने के आरोप में अब अकील को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस को जब दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर तेजाब से हमले की सूचना मिली तो सनसनी फैल गई। पीसीआर कॉल के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने लड़की ने दावा किया कि बाइक पर आए तीन लोगों ने उस पर तेजाब से हमला किया। उसने आरोप लगाया कि ...