बेगुसराय, नवम्बर 9 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। भागवत कथा को लेकर भव्य शोभायात्रा में क्षेत्र की कन्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मधुरापुर दक्षिण टोले में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। लगभग 15 किलोमीटर की शोभायात्रा में महिलाओं और युवतियों की अधिक संख्या थी। मौके पर गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु भक्ति गीत पर झूमते जा रहे थे। बोल्डर घाट पर गंगा जल भरकर तेघड़ा बाजार होते हुए गौशाला एवं नौखुट्टी होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे। लोगों ने उत्साहपूर्वक आतिशबाजी भी की। रविवार की संध्या वृंदावन के अनुराधाचार्य के शिष्य माधवाचार्य ने कथावाचन करते हुए कहा कि भागवत कथा सुनने से कई जन्मों के कष्टों का हरण होता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण जीवन के मूल्यों को बताया है। प्रत्येक मनुष्य का जन्म एक विशेष महत...