गोंडा, जनवरी 10 -- जयप्रभाग्राम,संवाददाता। जन्मदिन को सड़क सुरक्षा अभियान के रूप में मनाकर युवक ने जरूरत मंद लोगों में हेलमेट बांटा है । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विहिप के शारदा कांत पांडेय रहे। क्षेत्र के जनकौरा निवासी अवधेश मिश्रा ने अपने जन्मदिन को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मनाया।लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। गोंडा बलरामपुर पर गांधी चबूतरा पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने युवा सोच की प्रशंसा करते हुए कहा लोगों को इस पुनीत कार्य के आगे आकर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देनी चाहिए।पुलिस प्रशासन भी यातायात जागरूकता को लेकर समय समय पर लोगों को जागरूक कर रही है।लेकिन इसमें सभी लोगों के सहयोग से सड़क पर हो रहे हादसों को रोका जा सकता है।इस अवसर पर सड़क पर आ रहे बिना हेलमेट के दोपहिया वाहनो...