प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- कुंडा, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पौधा मां के नाम विजन टू को सबको मिलकर साकार करना है। सभी व्यक्ति अपने जन्मदिन, सालगिरह और अन्य सामाजिक, पारवारिक कार्यक्रमों के मौके पर अपनी मां के नाम एक पौधा जरूर रोपित करें। यह बातें नगर के टीसीएस कोचिंग सेंटर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पौधरोपण करना, पर्यावरण को संतुलित करना सब की साझा जिम्मेदारी है। आने वाले जलवायु परिवर्तन में पर्यावरण प्रदूषण को रोकने को सभी को पौधरोपण, संरक्षण करना होगा। इसलिए सरकार ने वन महोत्सव को एक पौधा मां के नाम अभियान का नाम दिया। आशीष सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को एक-एक पौधा दिया। इस मौके पर टीसीएस कोचिंग के संस्थापक शक्ति ओझा, इंडियन कोचिंग के संस्थापक लोकेश मिश्रा...