अररिया, नवम्बर 24 -- अररिया, वरीय संवाददाता बात 70 के दशक की है। अमरकथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की अमर कृति 'मैला आंचल' पर आधारित धर्मेन्द्र-जया भादुड़ी अभिनीत हिन्दी फिल्म 'डाग्दर बाबू' की जिले में शूटिंग चल रही थी। हर कोई ही-मैन यानी धर्मेन्द्र का एक झलक पाने को बेताब था। फारबिसगंज के भट्टाबाड़ी में फिल्म की शुटिंग देखने व अपने चहेते हीरो का झलक पाने के लिए इन युवकों में होड़ मची थी। कड़ी सुरक्षा के कारण दिक्कत हुई तो कई फैंस जान जोखिम में डालकर पेड़ पर चढ़कर उनका दीदार किया। उस समय धर्मेन्द्र के प्रति यहां के लोगों में ऐसी ही दीवानगी थी। 'डाग्दर बाबू' में धर्मेन्द्र फिल्म का लीड रोल डॉक्टर की भूमिका निभा रहे थे। इधर सोमवार दोपहर जैसे ही फिल्म स्टार धर्मेन्द्र के निधन की खबर आई, संपूर्ण रेणु जनपद में मायूसी छा गयी। लोग अचानक खामोश हो गये। अपन...