बस्ती, सितम्बर 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में चोर-चोर के शोर के बीच वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बहेरिया गांव में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। इस गांव के एक व्यक्ति ने खुद ही अपने घर में सेंध काट डाली। अनाज समेत अन्य सामानों को अपने सुविधानुसार ठिकाने लगाते हुए छिपा दिया। इसके बाद रविवार/सोमवार की देर रात करीब ढाई बजे चोर-चोर का शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। चोरों की तलाश के बीच ही सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने जांच शुरू की तो चोरी बताया गया सामान बाग के आसपास व अन्य स्थानों से बरामद हो गया। इतना ही नहीं सेंध काटने में प्रयुक्त की गई सब्बल भी बरामद कर ली गई। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि चोरी की घटना जांच में फर्जी निकली। चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है। मनगढ़त नकबजनी की घटना को...