लखीमपुरखीरी, अगस्त 14 -- खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सिपाही का शव उसी के घर में कमरे के अंदर पंखे से लटकता हुआ पाया गया। शव देखते ही घरवालों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिपाही ने आत्महत्या क्यों की, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नीमगांव निवासी 36 वर्षीय सिपाही अनिल शर्मा सीतापुर जिले में अभियोजन कार्यालय में तैनात था। वह पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के साथ लखीमपुर शहर से सटे छाउछ गांव में रह रहा था। बताया जाता है कि सिपाही का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया था, तभी से वह गुमसुम व परेशान रहता था। उसकी पत्नी रक्षाबंधन पर मायके गई हुई थी। मंगलवार रात उसने अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधव...