गौरीगंज, फरवरी 1 -- अमेठी। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र मुंशीगंज के अंतर्गत तरसड़ा निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर पति सहित ससुरालीजनों पर मारपीट करने व घर में न घुसने देने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित पांच पर केस दर्जकर जांच शुरू की है। तरसड़ा निवासी अंजलि पत्नी नरेन्द्र दुबे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके 9 साल की एक बेटी है। आरोप है कि बीते 10 जनवरी को शराब पीकर घर आए उसके पति ने उसकी और बेटी की पिटाई कर दोनों को घर के अंदर बंद कर ताला लगाकर चले गए। डायल 112 पर काल कर उसने पुलिस को सूचना दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़वाकर दोनों को बाहर निकाला। मामले में उसने पति, ससुर प्रेमलाल दुबे, सास गायत्री देवी, देवर वीरेन्द्र व ननद सुनीता पर सुलतानपुर न्यायालय में पार...