हरदोई, मार्च 8 -- यूपी बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को अपने घरों में 10वीं का अंग्रेजी और 12वीं का कृषि अर्थशास्त्र का पेपर सॉल्वरों से हल कराने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो प्रबंधकों समेत 22 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इनमें कॉलेज के शिक्षक और सॉल्वर भी शामिल हैं। पांच किशोरियों समेत 19 को गिरफ्तार किया गया है। एक कॉलेज का प्रबंधक अनिल सिंह, क्लर्क और साथी फरार है। कछौना कोतवाली पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। एसटीएफ को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि कछौना क्षेत्र के जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज कटिया मऊगढ़ी के प्रबंधक अनिल सिंह और जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज दलेननगर के प्रबंधक राममिलन सिंह अपने घरों में बोर्ड परीक्षा के पेपर सॉल्वर से हल करा रहे हैं। दोनों के घर कॉलेज के पास हैं और दोनों ही केंद्र व्यवस...