लखनऊ, जून 3 -- -योगी कैबिनेट ने पर्यटन विभाग की 'बेड एंड ब्रेकफास्ट व होमस्टे नीति-2025'को दिया अनुमोदन -फैसले से धार्मिक स्थलों व पर्यटन केंद्रों पर जाने वालों को अब आसानी से मिलेगा ठहरने का विकल्प -नीति के प्रावधान के अनुसार 6 कमरों और 12 बेड तक की होमस्टे इकाइयों को दी जाएगी मान्यता लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट (बीएंडबी) एवं होमस्टे नीति-2025 को मंजूरी दे दी गई। इस नई नीति का उद्देश्य राज्य के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ठहरने की बेहतर और सुलभ सुविधा प्रदान करना है। पर्यटन विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, अक्सर देखने में आता है कि प्रमुख धार्मिक या पर्यटन स्थलों पर होटल फुल हो जाते हैं, जिससे पर्यटकों को ...