पलामू, सितम्बर 14 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के मिटार गांव से सड़क के रास्ते करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर सिलदिलिया खुर्द गांव के पास जंगल में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) का सबजोनल कमांडर मुखदेव यादव रविवार की सुबह-सुबह ढेर हो गया। हाथों में हमेशा इंसास रायफल रखने वाला मुखदेव यादव संगठन में तूफान जी और तूफानी जी के नाम से भी जाना जाता था। पूर्व में माओवादी नक्सली रह चुका मुखदेव यादव, टीएसपीसी का जोनल कमांडर शशिकांत गंझू का काफी करीबी था परंतु पुलिस ने रविवार की सुबह में उसे जहां मार गिराया वह जंगल मिटार से वनक्षेत्र के रास्ते पांच-छह किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है। पुलिस ने मुखदेव यादव को मार गिराने के बाद पुन: उग्रवादियों से आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाते हुए मुख्य धारा में लौट आने की अपील ...