हमीरपुर, जनवरी 30 -- मौदहा(हमीरपुर), संवाददाता। नगर के बांकी तलैया में अपने ही घर की दीवार गिरा रहा अधेड़ मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन फानन में मलबे से निकालकर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। नगर के वार्ड नंबर 2 बांकी तलैया निवासी 55 वर्षीय इकबाल अहमद को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित किया गया था, जिसमें 15 दिन पूर्व उसकी पहली किस्त आ गई थी। इकबाल शुक्रवार की सुबह 10 बजे के आसपास अपने घर की कच्ची दीवार गिरा रहा था, तभी दीवार भरभराकर उसके ऊपर गिर पड़ी जिससे वह मलबे में दब गया। उसके परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से मलबा हटाकर गंभीर रूप से घायल इकबाल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इकबाल द...