शैलेंद्र श्रीवास्तव, जनवरी 1 -- यूपी की योगी सरकार शहरों में मकान बनाने की चाहत रखने वालों को नए साल का तोहफा देने जा रही है। प्रदेश के विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद करीब 22 शहरों में नई आवासीय योजनाएं लांच करने जा रहे हैं। इससे करीब 50 हजार लोगों को आवासीय सुविधाएं मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसके लिए काफी हद तक भूमि की व्यवस्था हो गई है। योजनाएं शहरवार चरणबद्ध तरीके से आएंगी। ये योजनाएं मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत लाई जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जरूरतमंद को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश आवास विभाग को दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना में विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद को शीड कैपिटल के आधार पर भूमि लेने के लिए पैसा दिए जा रहे हैं। इनके द्वारा ...