सहरसा, जून 1 -- महिषी/कहरा, एक संवाददाता । प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में विभागीय निर्देश के आलोक में शनिवार को अभिभावक एवं शिक्षकों के बीच एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में पुस्तक व डायरी के रखरखाव, गर्मी छुट्टी के दौरान पढ़ाये गए पाठों की पुनरावृत्ति करवाने, घर में भी पठन पाठन का माहौल बनाने, छुट्टी को लेकर बच्चों को दिए गए होम वर्क करने, किताब के पहले और अंतिम पृष्ठ पर अंकित अनुदेशों के बारे में चर्चा की गई। हिंदुस्तान के संवाददाता द्वारा मध्य विद्यालय भागवतपुर, मध्य विद्यालय बघवा, एनपीएस पुनाच एवं मध्य विद्यालय मनोबर का भ्रमण किया गया, जहां सम्बन्धित विद्यालय के हेडमास्टर के अगुवाई में संगोष्ठी संचालित की जा रही थी। कहरा प्रखंड के 2 फुलदाय कन्या उच्च विद्यालय बनगांव में शुक्रवार को शिक्षक एवं अभिभावक की बैठक आयोजित की गयी।...