नई दिल्ली, फरवरी 16 -- भारतीय संगीत जगत में कई प्रेम कहानियां सुनी और सुनाई जाती हैं, लेकिन रूप कुमार राठौर और सोनाली सेठ की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। यह एक ऐसा रिश्ता था जिसने गुरु-शिष्य के बीच के रिश्ते को भी चुनौती दे दी थी। रूप कुमार राठौर ने अपने ही गुरु अनूप जलोटा की पत्नी से दिल लगा लिया और समाज के तानों के बावजूद, अपने प्यार को हासिल करने की हिम्मत दिखाई। उनके रिश्ते ने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरीं थीं।संगीत की शुरुआत और तबला वादन से गायन तक का सफर रूप कुमार राठौर का जन्म राठौर घराने में हुआ, जो शास्त्रीय संगीत की एक समृद्ध परंपरा का हिस्सा था। उनके पिता पंडित चतुर्भुज राठौर, ध्रुपद शैली के मशहूर गायक थे, जिन्होंने अपने बेटे को संगीत की गहरी समझ दी। हालांकि, रूप कुमार ने शुरुआत में तबला वादन में अपना करियर बनाय...