रिषिकेष, मई 20 -- गन्ना विकास विभाग ने डोईवाला में किसानों द्वारा लगाए गए गन्ने का सर्वे शुरू कर दिया है। गन्ना सहकारी समिति ने गन्ना किसानों से अपनी भूमि और गन्ने की पैदावार दर्ज करवाने की अपील की है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डोईवाला सहकारी गनना समिति का गन्ना विकास विभाग 30 जून तक सर्वे करेगा। जिसमें किसानों द्वारा लगाए गए गन्ने का सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी किसानों अपने क्षेत्र के गन्ना पर्यवेक्षकों से मिलकर अपने गन्ने की पैदावार और भूमि दर्ज करा दें, जिससे गन्ने का सही क्षेत्रफल दर्ज हो सके। उन्होंने कहा कि आगामी गन्ना पेराई सत्र के दौरान बार-बार गन्ने के सर्वे का संशोधन नहीं किया जाएंगा, बीते पेराई सत्र में बार-बार गन्ने की भूमि संशोधन के कारण कई परेशानियां किसानों को झेलनी पड़ी थी। गन्न...