मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- गायघाट,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को एसडीएम पूर्वी तुषार कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा स्तरीय सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहा कि विभागीय दायित्व के साथ निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता देना अनिवार्य है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण करें और जो भी कमियां है उसे दूर करने का प्रयास करें। वहीं, एसडीपीओ पूर्वी अलय वत्स ने सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि अपने क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी के साथ मिलकर कार्य करें। मौके पर गायघाट कटरा और ब...