पाकुड़, अगस्त 27 -- पाकुड़। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभागार में मंगलवार को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ जिला रोजगार कार्यालय के प्रमुख राहुल कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। राहुल कुमार ने अपने उद्बोधन में छात्रों को स्कूली स्तर से ही अपने कैरियर विकल्पों के बारे में चरणबद्ध तरीके से चिंतन करने और उस पर काम करने का आह्वान किया। कौशल विकास की उपयोगिता एवं सार्थकता पर प्रकाश डाला। छात्रों को उनकी रुचियों, योग्यताओं और मूल्यों के आधार पर सही कैरियर चुनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्र जैसे यूपीएससी, जेपीएससी, इंजी...