नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- HUL Share: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अपनी आइसक्रीम बिजनेस की स्पिन-ऑफ प्रक्रिया के तहत क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) लिमिटेड KWIL के शेयर प्राप्त करने के पात्र शेयरधारकों के निर्धारण के लिए 5 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। बता दें कि कंपनी के शेयर में आज मंगलवार को मामूली गिरावट थी और यह 2,404.10 रुपये पर आ गया था। अब आने वाले दिनों में यह शेयर फोकस में रह सकता है।NCLT की मंजूरी के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ी यह घोषणा उस समय आई है जब HUL को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) के आदेश की प्रमाणित प्रति प्राप्त हो गई है। इस आदेश में HUL और KWIL के बीच प्रस्तावित स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दी गई थी। HUL के बोर्ड ने बताया कि स्कीम के क्लॉज 20 के तहत आवश्यक सभी शर्तें (जिनमें NCLT के आदेश को कॉर्पोरेट म...