लखनऊ, फरवरी 24 -- - उत्तम समय कभी नहीं आता उसे बनाना पड़ता है - न्याय पंचायतों तक खुलेंगे कंपोजिट विद्यालय - प्रदेश में 30 हजार और सिपाहियों की होगी भर्ती - सभी के सामने आया प्रस्ताव हमने लागू की कमीश्नरेट व्यवस्था - सपा दलितों का करती है अपमान, स्टेट गेस्ट हाउस कांड है उदाहरण लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भाजपा वर्ष 2017 में सत्ता में आई थी। अच्छा काम किया तो जनता ने फिर मौका दिया। मेरे काम पर जनता वर्ष 2027 में फिर भाजपा को मौका देगी और हम सत्ता में आएंगे। उत्तम समय कभी नहीं आता, उसे बनाना पड़ता है। हमने इन पौने आठ सालों में इसे साबित कर दिया है। मुख्यमंत्री सोमवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा दलितों की बात तो करती है, लेकिन उसका अपमान किसी से ...