पटना, अगस्त 18 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को पहली बार जवाब दिया है। तेजस्वी यादव द्वारा नकलची कहने पर निशांत ने कहा कि नीतीश कुमार 20 वर्षों से अपने काम की बदौलत सीएम हैं। क्या वे 20 वर्षों से नकल कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि जब मेरे पिताजी सीएम बने, उस समय तो तेजस्वी राजनीति में भी नहीं थे। वे सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। निशांत ने कहा कि नीतीश कुमार ने 50 लाख नौकरी और रोजगार दिया। अब उन्होंने एक करोड़ नौकरी और रोजगार का लक्ष्य तय किया है। उसे भी पूरा करेंगे। अपने काम की बदौलत वे फिर से चुनाव जीतेंगे और फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। जनता उन्हें फिर सरकार बनाने का मौका देगी। निशांत ने कहा कि नीतीश कुमार जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। सरकारी नौकरी और रोजगार के अपने वादे को पू...