नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूचि में शामिल करने को लेकर चल रहा आंदोलन उग्र हो गया। हिंसा में कम से कम चार लोगों की जान भी चली गई। पीपल्स कॉनफ्रेंस चीफ सज्जाद गनी लोन ने मारे गए लोगों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने मौत पर कहा कि लद्दाख के लोग अपने कर्मों का फल भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा, लद्दाख के चार लोगों की मौत का मुझे दुख है, उनकी आत्मा का शांति मिले। सज्जाद लोन ने एक तरह से लद्दाख में हुई हिंसा पर तंज कसा है। लोन ने कहा, मैं किसी बिना लांग लपेट के सच को सच कहना चाहता हूं। यहां जो कुछ भी हो रहा है वह अपने ही किए का फल है। जैसे कोई व्यक्ति कोई सौदा बिना सोचे-समझे करता है तो उसे बाद में पछताना पड़ता है। अपने कर्मों का फल सबको भुगतना होगा। हंदवाड़ा से विधायक लोन ने दाव...