सिमडेगा, नवम्बर 25 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा में तीन दिवसीय जेवियर उत्सव का उद्घाटन किया गया। इस बार महोत्सव समृद्धि थीम पर किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा, का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डीएओ माधुरी टोप्पो ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। दोनों अतिथियों का कॉलेज प्रशासन ने स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उत्सव के पहले दिन फेस पेंटिंग, ग्रुप डांस, कोलाज, क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, टी-शर्ट पेंटिंग, डिबेट, नुक्कड़ नाटक और स्ट्रीट डांस का आयोजन किया गया। मौके पर आशा मैक्सिमा लकड़ा ने कहा कि युवाओं को अपने करियर को लेकर सजग रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि लाइफ स्टाइल और उत्सव अपनी जगह है...