चतरा, दिसम्बर 12 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। एसपी के निर्देश पर हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना गेट के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल परिचालन कर रहे चालकों को रोका गया और जप्त मोटरसाइकिल का कागजात का जांच किया गया। इस दौरान बिना हेलमेट और कागजातों में त्रुटि पाए जाने वाले 15 मोटरसाइकिल जप्त किया गया। जप्त मोटरसाइकिलो का चालान काटने के लिए डीटीओ आफिस भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान प्रखंड में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना एवं क्राइम को रोकने के लिए चलाए जा रहा है। थाना प्रभारी ने सुरक्षा की दृष्टिकोन से चालको से हेलमेट पहन कर मोटरसाइकिल चलाने की अपील किया। अभियान में एएसआई अजय कुमार महतो के अलावा कई पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिंदी ह...